मारुति की पुरानी कारों की बिक्री का आंकड़ा 50 लाख इकाई के पार

WhatsApp Channel Join Now
मारुति की पुरानी कारों की बिक्री का आंकड़ा 50 लाख इकाई के पार


मारुति की पुरानी कारों की बिक्री का आंकड़ा 50 लाख इकाई के पार


नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का पुरानी (सेकंड हैंड) कारों की बिक्री का आंकड़ा 50 लाख इकाइयों को पार कर गया है। कंपनी ने अपने पुरानी कारों का कारोबार ‘ट्रू वैल्यू’ 2001 में शुरू किया था।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उद्योग में 22 साल पूरे करने के साथ ट्रू वैल्यू देश का सबसे भरोसेमंद पुरानी कारों का कारोबार बन गया है। उन्होंने बताया कि अब ट्रू वैल्यू के ग्राहकों की संख्या 50 लाख इकाइयों को पार कर गई है। मारुति का ट्रू वैल्यू फिलहाल देश के 281 शहरों में मौजूद हैं। देशभर में इसके आउटलेट या शोरूम की संख्या 560 है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story