मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई पर

मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई पर
WhatsApp Channel Join Now
मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई पर


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। निजी क्षेत्र की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई रही थी।

एमएसआईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही। पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,59,044 इकाई थी। कंपनी के मुताबिक यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की वृद्धि के साथ नवंबर महीने में 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने कहा कि नवंबर महीने में उसका निर्यात भी बढ़ कर 22,950 इकाई से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 इकाई था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story