मारुति ने बाढ़ राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में किया तीन करोड़ रुपये का योगदान

WhatsApp Channel Join Now
मारुति ने बाढ़ राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में किया तीन करोड़ रुपये का योगदान


नई दिल्‍ली, 03 सितंबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्मात कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने विभिन्न राज्यों में आई बाढ़ प्रभावितों के राहत के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

एमएसआईएल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसने विभिन्न राज्यों में बाढ़ राहत के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में तीन करोड़ रुपये का योगदान किया है। मारुति ने कहा कि कंपनी के योगदान का मकसद देशभर में सरकार के राहत और पुनर्निर्माण प्रयासों का समर्थन करना है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हम हाल की प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों और परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि संकट के समय में साथ मिलकर पुनर्निर्माण करना सामूहिक जिम्मेदारी है। ताकेउची ने कहा कि ये योगदान बाढ़ प्रभावित समुदायों के लिए सरकार के राहत और पुनर्वास प्रयासों का समर्थन के लिए एक विनम्र पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story