कमजोर शुरुआत के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 अंक उछला

कमजोर शुरुआत के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 अंक उछला
WhatsApp Channel Join Now
कमजोर शुरुआत के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 अंक उछला


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बिकवाली से मंद शुरुआत के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिवाली से शेयर बाजार ने वापसी कर ली। फिलहाल शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी का रुख है।

बाजार के प्रमुख सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 407.26 अंक यानी 0.57 फीसदी की उछाल के साथ 71,547.16 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.45 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1,642.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।

दरअसल इस हफ्ते आने वाले अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घोषणाओं से पहले निवेशक सतर्क हैं। आज बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट आई। वहीं, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। हालांकि, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई का सेंसेक्स 801 अंक लुढ़ककर 71,139 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 215 अंक की गिरावट के साथ 21,522 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story