हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला

WhatsApp Channel Join Now
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला


नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 299.72 अंक यानी 0.51 फीसदी उछलकर 59,406.16 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 73.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 17,471.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 15 शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में उछाल है। इसी तरह निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 24 शेयरों में गिरावट का रुख है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 114.92 अंक यानी 0.19 फीसदी उछलकर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story