हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 243 अंक उछला

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,275.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी उछलकर 18,015.85 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 10 शेयरों में गिरावट रही है। सेंसेक्स पर बढ़ने वाले टॉप पांच प्रमुख शेयरों में रिलायंस, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एमएंडएम और टेक महिंद्रा मुख्य शामिल है। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 5.79 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, नेस्ले, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में भी तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एलएंडटी, सनफार्मा और एचडीएफसी शामिल है। बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक 1.22 फीसदी की गिरावट रही है। इसके साथ ही आईटीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी लिमिटेड, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर में गिरावट रही है, जबकि 14 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के शेयरों में शामिल ऑटो, मीडिया, मेटल और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही, जबकि बैंक, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दिखी। अडाणी एंटरप्राइजेज में दो फीसदी की तेजी दिखी।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। हालांकि, यूरोप के प्रमुख बाजारों के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ 61,032 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ 17,929 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story