एलआईसी का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ रुपये के करीब
नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 5.34 फीसदी चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शेयर 5.25 फीसदी की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा। एलआईसी का शेयर इस सप्ताह 19 फीसदी और चढ़ा है।
एलआईसी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होने पर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम 4.96 लाख करोड़ रुपये रहा है।
गौरतलब है कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के समय एलआईसी का बाजार पूंजीकरण करीब 5.48 लाख करोड़ रुपये था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।