टॉप 10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बढ़ा, रिलायंस देश की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में हुए उतार-चढ़ाव के कारण पिछले सप्ताह के दौरान देश की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हो गई, जबकि 1 कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट आई। टॉप 10 में शामिल इन 9 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 95.52 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। एक कंपनी के मार्केट कैप में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान 4,835 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।
शेयर मार्केट से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 29,634.24 करोड़ रुपये बढ़कर 20.29 लाख करोड़ हो गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 17,167.83 करोड़ रुपये बढ़ कर 16.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। हिन्दुस्तान यूनीलीवर का मार्केट कैप 15,222.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6.61 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,268.39 करोड़ रुपये बढ़ कर 8.57 लाख करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,524.92 करोड़ रुपये बढ़ कर 8.47 लाख करोड़ रुपये, आईटीसी का मार्केट कैप 3,695.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6.32 लाख करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,498.89 करोड़ रुपये बढ़ कर 7.27 लाख करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 1,992.37 करोड़ रुपये बढ़ कर 6.71 लाख करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 1,245.64 करोड़ रुपये बढ़ कर 7.73 लाख करोड़ रुपये हो गया।
दूसरी ओर, एचडीएफसी का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान 4,835.34 करोड़ रुपये घट कर 12.38 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया। राहत की बात यही रही कि इस सप्ताह टॉप 10 में शामिल सिर्फ एक कंपनी एचडीएफसी के मार्केट कैम में ही गिरावट आई, जबकि शेष सभी 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्केट कैप के लिहाज से मोस्ट वैल्युएबल भारतीय कंपनी होने की बात है, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप के साथ इस सप्ताह भी देश की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है।
इसके बाद 16.15 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर, 12.38 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर, 8.57 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर और 8.47 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ आईसीआईसीआई बैंक पांचवी मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है। इनके अलावा मार्केट कैप के लिहाज से इंफोसिस छठे पायदान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सातवें पायदान पर, एलआईसी आठवें पायदान पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर नौवें पायदान पर और आईटीसी दसवें पायदान पर बनी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।