मंगल कंप्यूसॉल्यूशन ने निवेशकों को किया निराश, लिस्टिंग के साथ ही लोअर सर्किट पर पहुंचे शेयर
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। आईटी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी मंगल कंप्यूसॉल्यूशन ने आज शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग से अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। कंपनी के शेयर आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सपाट स्तर पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 45 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज इनकी लिस्टिंग भी 45 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद ये शेयर बिकवाली का शिकार हो गया। चौतरफा बिकवाली के कारण ये शेयर कुछ ही देर में 42.75 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। इस तरह इस कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 5 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
मंगल कंप्यूसॉल्यूशन का 16.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। रिटेल इन्वेस्टर्स की ओर से इस आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 46.91 गुना सब्सक्रिप्शन आया था, वहीं ये आईपीओ ओवरऑल 34.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 36.06 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी।
मंगल कंप्यूसॉल्यूशन देश भर में कई कंपनियां को किराए पर लैपटॉप और डेस्कटॉप जैसे आईटी इक्विपमेंट मुहैया कराती है। इसके साथ ही ये कंपनी आईटी हार्डवेयर की बिक्री भी करती है। 2021-22 में इस कंपनी को 86.62 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था । इसके अगले साल 2022-23 में कंपनी का मुनाफा उछाल कर 7.5 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि 2023-24 में इसका शुद्ध मुनाफा गिर कर 3.86 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो जून में खत्म हुई पहली तिमाही के दौरान कंपनी को 80.97 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।