मांडविया रांची में 220 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का गुरुवार को करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 17 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में स्थित 220 बिस्तरों वाले नव विकसित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और ईएसआईसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
डॉ. मांडविया इस अवसर पर ईएसआई लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे, उन्हें नकद लाभ प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। इसके अलावा वे इस अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी सम्मानित करेंगे। इस आधुनिकीकृत अस्पताल से 5 लाख से अधिक बीमित व्यक्तियों (आईपी) और उनके आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
नामकुम में ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना मूल रूप से 1987 में हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बीमित श्रमिकों और उनके परिवारों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। विगत चार दशकों से अधिक समय से इस अस्पताल ने रांची और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक श्रमिकों की स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर