मनबा फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य से 25 फीसदी उछलकर हुआ सूचीबद्ध

WhatsApp Channel Join Now
मनबा फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य से 25 फीसदी उछलकर हुआ सूचीबद्ध


मनबा फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य से 25 फीसदी उछलकर हुआ सूचीबद्ध


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 120 रुपये से 25 फीसदी उछलकर सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने करीब 151 करोड़ रुपये के आईपीओ किे लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 25 फीसदी उछाल के साथ 150 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है, जो बाद में 31.20 फीसदी चढ़कर 157.45 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 20.3 फीसदी की उछाल उछाल के साथ 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो कारोबार के दौरान बाद में 26.87 फीसदी की बढ़त के साथ 152.25 रुपये पर पहुंच गया।

मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ की बोली के अंतिम दिन पिछले हफ्ते के बुधवार तक 223.12 गुना अभिदान मिला था। कंपनी आईपीओ पूर्णतः 1,25,70,000 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम था। कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार बढ़ाने के लिए करेगी। कंपनी का बाजार मूल्यांकन मार्केट कैप 791.02 करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने कारोबार की शुरुआत वर्ष 1998 में मुंबई से एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में की। कंपनी के ब्रांच अर्बन, सेमी-अर्बन और मेट्रोपोलिटन शहरों और टाउन्स तक हैं, जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विस प्रोवाइड करती हैं। इस कंपनी का मुख्यांलय मुंबई में स्थि‍त है लेकिन कंपनी का एक्सपेंशन वेस्टर्न, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया के 6 राज्यों में 29 ब्रांचेज से जुड़े 66 जगहों तक है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story