मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर

WhatsApp Channel Join Now
मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर


नई दिल्‍ली, 18 सितंबर (हि.स.)। मनबा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 23 सितंबर 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 150.84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 23 सितंबर 2024 को खुलेगा, जो बुधवार, 25 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बयान के मुताबिक निवेशक इसमें कम के कम 125 इक्विटी शेयर्स और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

मनबा फाइनेंस लिमिटेड इसमें कुल 1,25,70,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। बयान के मुताबिक 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे। आईपीओ के तहत नए इश्यू के जरिए मिले पैसे का उपयोग कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि मनबा फाइनेंस लिमिटेड के बिजनेस की शुरुआत वर्ष 1998 में मुंबई से एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में हुई। कंपनी ने 2009 से तेज ग्रोथ किया है। कंपनी के ब्रांच अर्बन, सेमी-अर्बन और मेट्रोपोलिटन शहरों और टाउन्स तक हैं, जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विस प्रोवाइड करती हैं। इस कंपनी का मुख्‍यालय मुंबई में स्थि‍त है लेकिन कंपनी का एक्सपेंशन वेस्टर्न, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया के 6 राज्यों में 29 ब्रांचेज से जुड़े 66 जगहों तक है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story