एयर इंडिया के अधिकांश पायलटों ने मुआवजा प्रणाली को स्वीकारा: कैंपबेल विल्सन

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया के अधिकांश पायलटों ने मुआवजा प्रणाली को स्वीकारा: कैंपबेल विल्सन


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। एयर इंडिया (एआई) के अधिकांश पायलटों ने मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है। एयरलाइंस प्रमुख कैंपबेल विलसन ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया के संशोधित वेतन संरचना एवं नौकरी की शर्तों के खिलाफ पायलटों के संघ के विरोध के बीच अधिकांश पायलट ने पिछले हफ्ते पेश मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है।

कैंपबेल ने टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया कर्मचारियों को अपने साप्ताहिक सूचना में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 90 फीसदी एआई चालक दल के सदस्यों और ज्यादातर पायलटों ने पिछले हफ्ते पेश मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन कार्यस्थल प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण के साथ-साथ नए तथा बेहतर कर्मचारी लाभों में निवेश कर रही है।

टाटा समूह ने केंद्र सरकार से विमानन कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण जनवरी 2022 में किया था। घाटे में चल रही एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नई मुआवजा प्रणाली की घोषणा की थी। एआई की इस घोषणा को दो संघों भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने खारिज कर दिया था। फिलहाल एयर इंडिया में 1,800 से अधिक पायलट कार्यरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story