महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा चार फीसदी बढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा चार फीसदी बढ़ा
WhatsApp Channel Join Now
महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा चार फीसदी बढ़ा


नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार फीसदी उछलकर 2,754 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 2,637 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने 21.10 रुपये के लाभांश को मंजूरी दी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका राजस्व नौ फीसदी बढ़कर 35,452 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 32,456 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 11,269 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुताबिक राजस्व 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,39,078 करोड़ रुपये रहा।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि कंपनी के लिए यह एक उत्कृष्ट साल रहा है। शाह ने बताया कि अधिकतर कारोबार क्षेत्रों ने उच्चस्तर का प्रदर्शन किया है। मोटर वाहन में उच्च वृद्धि जारी रही और कृषि क्षेत्र में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह की कंपनी एमएंडएम के निदेशक मंडल ने पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 21.10 रुपये के लाभांश को अपनी मंजूरी दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story