महाराष्ट्र सरकार को 1601 करोड़ रुपये में मिला एयर इंडिया की इमारत का मालिकाना हक
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार को मुंबई के नरीमन पॉइंट पर स्थित एयर इंडिया की इमारत का मालिकाना हक मिल गया है। केंद्र सरकार ने एयर इंडिया की इस इमारत को 1601 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी है।
वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया कि भारत सरकार के मंत्री समूह (जीओएम) ने एआई एसेट्स होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (एआईएएचएल) की एयर इंडिया बिल्डिंग महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी है। पांडेय ने कहा कि जीओएम 298.42 करोड़ रुपये के बकाए रशि को माफ करने पर सहमत हो गया है, जिसे एआईएएचएल को दिया जाना था। एयर इंडिया की बिल्डिंग को 1601 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है।
नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की कंपनी एआईएएचएल की स्थापना वर्ष 2019 में एयर इंडिया के नन कोर असेट्स और कर्जों को धारण करने के लिए की गई थी। भारत सरकार ने 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया था। समूह ने अक्टूबर, 2021 में एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। भूमि और भवन सहित एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तियों का मूल्य 14,718 करोड़ रुपये था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।