साल के पहले दिन बढ़ी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत, 111 रुपये महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर

WhatsApp Channel Join Now
साल के पहले दिन बढ़ी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत, 111 रुपये महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर


- घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने साल 2026 के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर तक सीमित है, घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

साल के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई। नई कीमत आज यानी 01 जनवरी 2026 से ही लागू हो गई है। आज की गई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है। भाव में बढ़ोतरी होने के पहले ये 1,580.50 रुपये की कीमत में उपलब्ध होता था। इसी तरह कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर अब 1,795 रुपये हो गई है। मुंबई में ये अब 1,642.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,531.50 रुपये थी। चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,739.50 रुपये से बढ़ा कर अब 1,849.50 रुपये कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में होता है। इससे पहले साल के आखिरी महीने दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। पिछले महीने के पहले दिन 1 दिसंबर 2025 से दिल्ली और कोलकाता में कीमत 10 रुपये, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ती की गई थी।

घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (रसोई गैस) की कीमत में पिछले साल अप्रैल के बाद से अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (रसोई गैस) की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव हुआ था। दिल्ली में फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story