लॉजिस्टिक्स कंपनी की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, निवेशकों को पहले दिन 28 प्रतिशत का मुनाफा

WhatsApp Channel Join Now
लॉजिस्टिक्स कंपनी की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री, निवेशकों को पहले दिन 28 प्रतिशत का मुनाफा


नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली कंपनी रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स ने शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में धांसू एंट्री की। कंपनी के शेयरों की आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर 22.62 प्रतिशत के प्रीमियर पर लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 74 रुपये प्रीमियम के साथ 84 रुपये के भाव पर जारी किया था। आज इसकी लिस्टिंग 103 रुपये के भाव पर हुई। दिन के कारोबार में ये शेयर उछल कर 108.15 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह आईपीओ के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को अभी तक 28.75 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स का 8.49 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 27 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे ये आईपीओ ओवरऑल 350.50 गुना सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10.11 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं।

कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के संपादन में किया जाएगा। 4 साल पहले 2020 में बनी रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स अपने क्लाइंट्स को एक ही स्थान पर लॉजिस्टिक्स से जुड़ी सभी सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी प्लाईवुड, ग्लास, एडिबल ऑयल, आयरन एंड स्टील, पेपर, जिप्सम बोर्ड्स, टाइल्स और सैनिटरी इंडस्ट्री में अपनी सर्विस देती है। कंपनी के दावों के मुताबिक 2022 में इसने 95.43 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 2023 में ये मुनाफा बढ़ कर 2 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story