एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री से मुलाकात की
Jun 14, 2024, 13:57 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। वित्त मंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है। ये देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है, जो पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना साल 1956 में हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

