सरकार ने आर. दुरईस्वामी को एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने आर. दुरईस्वामी को एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया


नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने आर. दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। वे एक सितंबर को अपना पदभार संभालेंगे। आर. दुरईस्वामी फिलहाल मुंबई में केंद्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक हैं।

एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि आर. दुरईस्वामी को आइपे मिनी की जगह पर एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर या उसके बाद पदभार संभालने के दिन से 31 अगस्त, 2026 तक के लिए की गई है।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने जून में प्रबंध निदेशक के रूप में दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Share this story