केएसएच इंटरनेशनल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 18 दिसंबर तक कर सकेंगे निवेश
मुंबई, 16 दिसंबर (हि.स)। मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। निवेशक इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 365-384 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने आईपीओ से एक दिन पहले 15 दिसंबर को 10 एंकर निवेशकों से 213 करोड़ रुपये जुटाए। इसके तहत 384 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 55.4 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं। इस आईपीओ का साइज 710 करोड़ रुपये का है, जिसमें 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसके तहत 1.09 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। 290 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) प्रमोटर्स कुशल सुब्बय्या हेगड़े, पुष्पा कुशल हेगड़े, राजेश कुशल हेगड़े और रोहित कुशल हेगड़े की तरफ किया जा रहा है। इसमें 76 लाख शेयर बेचे जाएंगे।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 39 शेयर हैं। निवेशक इसमें निवेश के लिए कम से कम 39 शेयर और उसके बाद उसी के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के अपर लेवल पर किसी रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,976 रुपये का निवेश करना होगा। एमयूएफजी इंटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है, जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

