भारतीय सोशल मीडिया मंच 'कू' होगा बंद, संस्थापकों ने कहा 'अलविदा'

भारतीय सोशल मीडिया मंच 'कू' होगा बंद, संस्थापकों ने कहा 'अलविदा'
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सोशल मीडिया मंच 'कू' होगा बंद, संस्थापकों ने कहा 'अलविदा'


भारतीय सोशल मीडिया मंच 'कू' होगा बंद, संस्थापकों ने कहा 'अलविदा'


नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को एक समय टक्कर देने वाला भारतीय सोशल मीडिया मंच ‘कू’ अब बंद होने जा रहा है। इसके सह-संस्थापकों ने बुधवार को लिंक्डइन पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

वित्तीय संकट से जूझ रही सोशल मीडिया मंच ‘कू’ एप सह-संस्थापक ने इस कड़े फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए एक भावुक ‘नोट’ लिखा है और इसे ‘अलविदा’’ कहा। इसके सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने ऐलान किया है कि ‘कू’ प्लेटफॉम जनता के लिए अपनी सेवाएं बंद कर देगा।

उन्होंने कहा कि कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, समूहों और मीडिया घरानों के साथ साझेदारी के लिए बातचीत से वांछित परिणाम नहीं निकले। दोनों ने आगे कहा, ‘‘छोटी पीली चिड़िया अंतिम अलविदा कहती है।’’ भारत में ‘कू’ मंच की लोकप्रियता 2021 के आसपास अपने चरम पर थी।

उल्लेखनीय है कि एक समय ऐसा था जब करीब 21 लाख लोग सोशल मीडिया मंच ‘कू’ एप का रोजाना इस्तेमाल करते थे। इस मंच पर कई मशहूर हस्तियों के खाते भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story