कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर

WhatsApp Channel Join Now
कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर


नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड (केएमसीएल) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 जनवरी को खुलेगा।निवेशक इसमें निवेश के लिए 29 जनवरी, 2026 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 21-23 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

केएमसीएल ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाला ये इश्‍यू 27 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी, 2026 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 23 जनवरी, 2026 को खुलेगा। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 21-23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग प्रस्तावित है।

इंजीनियर्ड स्टील फाइबर और इंडस्ट्रियल फ्लोरिंग सॉल्यूशंस की निर्माता एवं प्रदाता कंपनी केएमसीएल का यह आईपीओ 27.52 लाख इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू है। इस आईपीओ का आकार 17.61 करोड़ रुपये तक है। निवेशक इसमें न्यूनतम 4,000 इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 2,000 शेयर्स के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं। हेम सिक्योरिटीज़ लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) है और बिगशेयर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है।

उल्‍लेखनीय है कि 2005 में स्थापित केएमसीएल कंक्रीट रिइंफोर्समेंट में उपयोग होने वाले स्टील फाइबर तथा ऑटोमोटिव ब्रेकिंग अनुप्रयोगों में उपयोग होने वाले स्टील वूल फाइबर उत्पादों के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात में संलग्न है। ये कंपनी वर्तमान में अमरावती में तीन स्टील फाइबर और स्टील वूल फाइबर निर्माण इकाइयां संचालित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story