कर्नाटक सरकार ने एसबीआई-पीएनबी के साथ सभी लेन-देन पर लगाई रोक

WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक सरकार ने एसबीआई-पीएनबी के साथ सभी लेन-देन पर लगाई रोक


नई दिल्‍ली, 14 अगस्‍त (हि.स.)। कर्नाटक सरकार ने एक अहम फैसले में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ सभी लेन-देने पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके तहत राज्य के सभी विभागों को इन बैंकों में अपने बैंक खाते को बंद करने और जमाराशि निकालने का निर्देश भी जारी किया गया है। हालांकि, इन बैंकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव जाफर की ओर से जारी आदेश में सरकार के इस निर्णय के तहत सभी राज्य विभागों को इन बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमा राशि तुरंत वसूलने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का ये निर्देश इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आया है। सरकार ने सख्त लहजे में कहा है कि कथित दुरुपयोग के बारे में कई बार चेतावनी देने के बावजूद एसबीआई और पीएनबी ने अपनी ओर से कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।

उल्‍लेखनीय है‍कि कर्नाटक सरकार ने सभी राज्य विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को निर्देशित किया है कि वह अपने एसबीआई और पीएनबी बैंक खातों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन संस्थानों को इन बैंकों में जमा अपनी पूंजी वापस लेना होगा और इन बैंकों के साथ कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story