करण अदाणी बने एपीएसईजेड के नए एमडी
अहमदाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। देश की सबसे बड़े बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने सीईओ करण अदाणी को प्रबंध निदेशक की भूमिका में पदोन्नत किया है। यह पद पहले कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी के पास था। गौतम अदाणी को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती एकीकृत परिवहन उपयोगिताओं में से एक एपीएसईजेड के 'कार्यकारी अध्यक्ष' के रूप में फिर से नामित किया गया है।
सीईओ के रूप में अपने कार्यकाल में करण अदाणी के नेतृत्व में एपीएसईजेड ने उल्लेखनीय विकास की अवधि का अनुभव किया है, जिसने देश के बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2009 में मुंद्रा पोर्ट पर अदाणी समूह के साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने 2016 में सीईओ का पद संभाला, जिसके बाद भारत में चार बंदरगाहों और टर्मिनलों, एक श्रीलंका में और एक इजराइल में शामिल होने के साथ एपीएसईजेड पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार हुआ। रणनीतिक विस्तार और साझेदारियों की एक श्रृंखला के बाद, एपीएसईजेड भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला और निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और ऑपरेटर बन गया है, जिसमें भारत के समुद्र तट पर 14 बंदरगाह और भारत के बाहर दो बंदरगाह हैं।
अपनी सहायक कंपनी, अदाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ एपीएसईजेड भारत में सबसे बड़ा और सबसे विविध निजी रेल ऑपरेटर भी है, जिसकी लॉजिस्टिक्स और बंदरगाह और ड्रेजिंग व्यवसाय दोनों में काफी हिस्सेदारी है।
एपीएसईजेड के बोर्ड ने निसान मोटर्स के पूर्व वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी अश्वनी गुप्ता को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने कहा, हमें अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में अश्विनी गुप्ता का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनकी नियुक्ति बंदरगाह क्षेत्र में हमारी वैश्विक नेतृत्व स्थिति को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम है। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता, नेतृत्व कौशल और वैश्विक प्रदर्शन असाधारण विकास को बढ़ावा देंगे और विस्तार और नवाचार के लिए अदानी समूह के दृष्टिकोण के अनुरूप नई अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देंगे।
अश्वनी गुप्ता के पास दुनिया भर में प्रमुख साझेदारियों को बढ़ावा देने का एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है, और उनके पास ऑटोमोटिव, खुदरा और विनिर्माण क्षेत्रों में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त नेता, जिन्होंने विद्युतीकरण, स्वायत्त ड्राइविंग और डिजिटल परिवर्तन प्रौद्योगिकियों के माध्यम से ग्राहक समाधान का नेतृत्व किया है, वह ऊर्जा संक्रमण और ग्राहक केंद्रितता पर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्योग की स्थिरता, नवाचार और परिवर्तन में सबसे आगे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।