केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पीएम गति शक्ति-कोयला क्षेत्र में राष्ट्रीय मास्टर प्लान किया जारी

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पीएम गति शक्ति-कोयला क्षेत्र में राष्ट्रीय मास्टर प्लान किया जारी


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को 'पीएम गति शक्ति-कोयला क्षेत्र में राष्ट्रीय मास्टर प्लान' जारी किया। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि यह योजना बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि इसका उद्देश्य पीएमजीएस-एनएमपी पोर्टल के कोयला मंत्रालय पृष्ठ पर उपलब्ध भू-स्थानिक परतों के माध्यम से कोयला क्षेत्र में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। यह महत्वपूर्ण घटना बुनियादी ढांचे के विकास और एकीकृत योजना के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। अपने संबोधन में जोशी ने पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के महत्व पर जोर दिया, जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के हमारे दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है।

कोयला मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान एक व्यापक जीआईएस-आधारित मंच है, जो लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही के लिए समकालिक योजना की सुविधा प्रदान करने, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मंत्रालयों को एक साथ लाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story