तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े 40 ठिकानों पर आयकर का छापा

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े 40 ठिकानों पर आयकर का छापा


नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। तमिलनाडु के बिजलीमंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े लोगों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इन ठिकानों में आवासीय परिसर और कार्यालय शामिल हैं। वरिष्ठ द्रमुक नेता बालाजी के पास मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग की जिम्मेदारी भी है।

आयकर अधिकारियों ने बताया कि बिजली मंत्री से संबंध रखने वाले कई सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों पर कार्रवाई चल रही है। यह छापा चेन्नई, करूर सहित राज्यभर में करीब 40 स्थानों पर मारा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story