ईशा और आकाश अंबानी हुरुन इंडिया की अंडर 35 उद्यमियों की सूची में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
ईशा और आकाश अंबानी हुरुन इंडिया की अंडर 35 उद्यमियों की सूची में शामिल


ईशा और आकाश अंबानी हुरुन इंडिया की अंडर 35 उद्यमियों की सूची में शामिल


-परिता पारेख '2024 हुरुन इंडिया अंडर 35' लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। ईशा अंबानी और परिता पारेख को 2024 की ‘हुरुन इंडिया अंडर 35’ की पहली लिस्‍ट में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी इस सूची में हैं।

‘हुरुन इंडिया’ की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रिलायंस रिटेल की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी और टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल की फाउंडर परिता पारेख को 2024 की ’हुरुन इंडिया अंडर 35‘ की पहली सूची में सबसे कम उम्र की महिला व्यक्तिगत उद्यमी (इंटरप्रेन्योर) के रूप में मान्यता दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक इस लिस्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर और टीचर अलख पांडे भी शामिल हैं। ​वहीं, ​​​​​शेयरचैट के अंकुश सचदेवा और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी को सबसे कम उम्र के व्‍यक्तिगत उद्यमी के तौर पर शामिल किया गया है। इनकी उम्र 31 साल है।

हुरुन इंडिया 2024 की इस रिपोर्ट में शामिल 82 फीसदी नव उद्यमी सेल्फमेड हैं। इस सूची में 35 साल के कम उम्र की 7 महिलाओं को शा‍मिल किया गया है।

हुरुन इंडिया 2024 की लिस्ट में शामिल लोगों के बिजनेस की वैल्यू 418 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस लिस्ट में देश के 35 साल या उससे कम उम्र के 150 उद्यमियों को शामिल किया जाता है। हुरुन इंडिया फर्स्ट जनरेशन के उन उद्यमियों को शामिल करता है जिनके बिजनेस का मूल्यांकन 50 मिलियन डॉलर (करीब 418 करोड़ रुपये) और नेक्स्ट जनरेशन बिजनेस आंत्रप्रेन्योर, जिनके बिजनेस का मूल्यांकन 100 मिलियन डॉलर (करीब 837 करोड़ रुपये) है।

हुरुन इंडिया 2024 अंडर-35 के भारतीय उद्यमियों की सूची-

-अंकुश सचदेवा (31) – शेयरचैट,

-नीतिश सारदा (31) - स्मार्टवर्क्स

-अक्षित जैन (31) - गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स

-चैतन्य राठी (31) - बिजनिस

-जय विजय शिर्के (31) - बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी

-राहुल राज (31) - फ्लोबिज

-राजन बजाज (31) - स्लाइस

-राघव गुप्ता (31) - जैक्सन इंफ्रा

-ऋषि राज राठौड़ (31) - आरजू

-हेमेश सिंह (31) - अनाएकडमी

-सारांश गर्ग (31) - नोवा बेने

-राघव बगई (31) - सोशोवाश

-विनोद कुमार मीना(31)- कुकू एफएम

-अर्जुन अहलूवालिया(32)- जय किसान

-निशांत चंद्रा(32)- न्यूटन स्कूल

-मनन शाह(32)- मान इन्फ्राकंस्ट्रक्शन

-प्रणव अग्रवाल (32) - सोशियोवाश

-केशव रेड्डी (32) - एराजेन लाइफ साइंसेज

-रोहन नायक (32) - पॉकेट एफएम

-सिद्धार्थ विज (32) - बिजनिस

-ऋषभ देसाई (32) - अपार इंडस्ट्रीज

-मिहिर गुप्ता (32) - टीचमिंट

-अलख पांडे ( 32)- फिजिक्स वाला

-अक्षित गुप्ता(32)- केकेआई इंडस्ट्रीज

-पालोन मिस्त्री(32)- शापूरजी मिस्त्री ग्रुप

-रामांशु माहौर(32)- स्पिनी

-वैभव खंडेलवाल(32)- शैडोफैक्स

-सौरव स्वरूप(32)- वेलोसिटी

-निशांत केएस(32)- पॉकेट एफएम

-परिता पारेख(32)- टॉडल

-ईशा अंबानी(32)- रिलायंस रिटेल

-आकाश अंबानी(32)- रिलायंस जियो इन्फोकॉम

-अजीश अच्युतन(32)- ओपन

-बाला सारदा(32)- वाहदम इंडिया

-अमन मेहता(32)- टोरेंट फार्मा

-आलेख संघेरा(32)- एग्रीटेक फार्ममार्ट

-सुशांत गोयल(33)- थर्ड वेव कॉफी बेंगलुरू

-रोमन सैनी(33)- अनाएकडमी

-अपूर्व कुमार(33)- रेफाइन

-सुमित गुप्ता( 33)- कॉइनडीसीएक्स

-यशवर्धन पाटिल(33)- कोलटे-पाटिल डेवलपर्स वेंकट

-सजीव अल्लूरी(33)- अवंती फीड्स

-अंकित तोमर(33)- बिजोंगो

-वसंत श्रीधर(33)- ऑफबिजनेस

-कार्तिकेश्वरन केके(33)- निंजाकार्ट

-अरुण विनायक(33)- एक्सपोनेंट एनर्जी

-अजिंक्य कुलकर्णी (33)- विंट वेल्थ

-मुकुल रुस्तगी(33)- क्लासप्लस

-अनेरी पटेल(33)- गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन

-नवीश रेड्डी(33)- फाइनेंसपीयर

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story