इरेडा का मुनाफा 77 फीसदी की उछाल के साथ 355 करोड़ रुपये पर

इरेडा का मुनाफा 77 फीसदी की उछाल के साथ 355 करोड़ रुपये पर
WhatsApp Channel Join Now


इरेडा का मुनाफा 77 फीसदी की उछाल के साथ 355 करोड़ रुपये पर


-वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 355 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77 फीसदी उछलकर 355.54 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 200.75 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 77 फीसदी उछलकर 355.54 करोड़ रुपये रहा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 1,253.19 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 868.97 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका व्यय 867.05 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 634.27 करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि इरेडा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह कंपनी ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता यानी संरक्षण के नए और नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता देने एवं विकसित करने और विस्तार करने में लगी है। इसकी स्थापना 11 मार्च, 1987 को हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story