आईआरईडीए ने एंकर निवेशकों से जुटाए 643 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) ने एंकर निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का 2,150 करोड़ रुपये का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 नवंबर को खुला है, जो 23 नवंबर को बंद होगा।
आईआरईडीए ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 58 कोषों को 32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 20,10,19,726 शेयर आवंटित किए हैं। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईआरईडीए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत 40.31 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी की योजना मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,290 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। गौरतलब है कि पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।