इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए

इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए
WhatsApp Channel Join Now
इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए


इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए


नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (इरेडा) ने अबतक की सबसे अधिक ऋण स्वीकृतियां और संवितरण हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इरेडा ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक ऋण को मंजूरी दी है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं, जबकि 25,089 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए हैं। मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 47,076 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए थे।

मंत्रालय के मुताबिक इरेडा की वार्षिक ऋण स्वीकृतियां वित्त वर्ष 2022-23 में 32,587 करोड़ रुपये से 14.63 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये हो गई है। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में ऋण मंजूरी दोगुनी से भी अधिक होकर 23,796 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,797 करोड़ रुपये थी।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इरेडा की रिकॉर्ड ऋण मंजूरी और वितरण देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों और ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को वित्तीय सहायता और अन्य सेवाएं प्रदान करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story