प्रोटीयन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ छह नवंबर को खुलेगा

WhatsApp Channel Join Now
प्रोटीयन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ छह नवंबर को खुलेगा


जयपुर, 04 नवंबर(हि.स.)। प्रोटीयन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सोमवार, 06 नवंबर को इक्विटी शेयरों की अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगा। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के कुल प्रस्ताव आकार में विक्रेता शेयरधारकों के 06 लाख 191 हजार इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

एंकर निवेशक बोली की तारीख शुक्रवार, 03 नवंबर होगी। ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार को खुलेगा और बुधवार को बंद होगा। ऑफर का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 18 इक्विटी शेयर और उसके बाद 18 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।

बिक्री के प्रस्ताव में 360 वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड के 459,617 इक्विटी शेयर, 360वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड- सीरीज 2 के 320,177 इक्विटी शेयर, 360वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड- सीरीज 3 के 148,197 इक्विटी शेयर, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड- सीरीज 4 के 396,843 इक्विटी शेयर, 360वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड - सीरीज 5 के 309,225 इक्विटी शेयर, एनएसई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के 1,783,395 इक्विटी शेयर, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशिष्ट उपक्रम के एडमिनिस्ट्रेटर के 243,175 इक्विटी शेयर, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के 705,674 इक्विटी शेयर, एक्सिस बैंक लिमिटेड के 712,077 इक्विटी शेयर, ड्यूश बैंक ए.जी. के 712,077 इक्विटी शेयर और यूनियन बैंक ऑफ के 400,543 इक्विटी शेयर शामिल हैं (बिक्री के लिए प्रस्ताव)।

ऑफर में 150,000 इक्विटी शेयरों तक का कर्मचारी आरक्षण शामिल है, जो योग्य कर्मचारियों को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध है (कर्मचारी आरक्षण भाग)। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 75 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।

इस रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। हमारी कंपनी को 18 जनवरी, 2022 के पत्र के अनुसार इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के लिए बीएसई से 'सैद्धांतिक' मंजूरी मिल गई है। ऑफर के प्रयोजनों के लिए, नामित स्टॉक एक्सचेंज बीएसई होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रोटीयन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story