अगले सप्ताह खुलेंगे 11 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

WhatsApp Channel Join Now
अगले सप्ताह खुलेंगे 11 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार यानी 22 दिसंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी रहने वाली है। सिर्फ चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह में 11 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से सिर्फ एक गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है। शेष 10 कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन 11 नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले एक आईपीओ में भी कल यानी 22 दिसंबर तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। इस सप्ताह पांच कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिये स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 22 दिसंबर को गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का 250.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 108 रुपये से लेकर 114 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 128 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसी दिन ईपीडब्ल्यू इंडिया का 31.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 95 रुपये से लेकर 97 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। 22 दिसंबर को ही डचेपल्ली पब्लिशर्स का 4,039 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 100 रुपये से लेकर 102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसी दिन सुंदरेक्स ऑयल का 32.25 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 81 रुपये से लेकर 86 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसके अलावा श्याम धानी इडस्ट्रीज का 38.49 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 22 दिसंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 65 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 23 दिसंबर को धारा रेल प्रोजेक्ट्स का 50.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 120 रुपये से लेकर 126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसी दिन नानता टेक का 31.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 209 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

23 दिसंबर को ही एडमैक सिस्टम्स का 42.60 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 227 रुपये से लेकर 239 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसी दिन बाई काकाजी पॉलीमर्स का 105.17 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 177 रुपये से लेकर 186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसके अलावा 23 दिसंबर को ही एक और कंपनी अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज का 47.96 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पब्लिक इश्यू में भी 26 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 123 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 26 दिसंबर को ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का 84.22 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस पब्लिक इश्यू में 30 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए 164 रुपये से लेकर 174 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 2 जनवरी 2026 को कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

इन नए आईपीओ की लॉन्चिंग के अलावा निवेशक पिछले सप्ताह 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए फाइटोकेम रेमेडीज के 38.22 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 22 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 98 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 26 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ अभी तक 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन 22 दिसंबर को ही नेप्च्यून लॉजीटेक के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं। इसके अगले दिन 23 दिसंबर को केएसएच इंटरनेशनल के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर काम काज की शुरुआत कर सकते हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 24 दिसंबर को ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर और मार्क टेक्नोक्रैट्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 26 दिसंबर को फाइटोकेम रेमेडीज के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story