इंफोसिस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स)। देश की सूचना प्रौद्योगिकी आईटी सेवा एवं परामर्श क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.2 फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 6,806 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंफोसिस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसका परिचालन राजस्व अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.89 फीसदी बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 41,764 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी का लाभ 9.6 फीसदी घटा है, जबकि राजस्व में 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर स्थिर मुद्रा के आधार पर 3-3.5 फीसदी किया है।
बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, ”कंपनी ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जो यह दर्शाता है कि कैसे ‘इंफासिस टोपाज’ के माध्यम से एंटरप्राइज एआई में हमारे विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव लगातार उच्च बाजार हिस्सेदारी दिला रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि ग्राहक तेजी से इंफोसिस को प्रमाणित विशेषज्ञता, नवाचार क्षमताओं और मजबूत डिलीवरी साख वाले अपने एआई साझेदार के रूप में देख रहे हैं। कंपनी ने उन्हें व्यावसायिक क्षमता को उजागर करने और मूल्य प्राप्ति को बढ़ाने में मदद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

