इंफोसिस का पहली तिमाही में मुनाफा 7.1 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा
बेंगलुरु/नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। देश की दूसरी बड़ी सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.1 फीसदी उछलकर 6,368 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,945 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इंफोसिस ने गुरुवार को शेयर बजार को दी जानकारी में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.1 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,945 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी घटा है। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा कहा कि हमने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शानदार शुरुआत की है। इसमें मजबूत और व्यापक आधार वाली वृद्धि, परिचालन मार्जिन विस्तार, मजबूत बड़े सौदे और अबतक का सबसे ज्यादा नकदी सृजन हुआ है, जो हमारी अलग-अलग सेवा पेशकश, ग्राहकों के बीच अपार विश्वास और निरंतर निष्पादन का प्रमाण है।
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने वृद्धि अनुमान को भी बढ़ा दिया है। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी का अनुमान बढ़ाकर तीन-चार फीसदी कर दिया है। कंपनी का शेयर आज रिजल्ट आने से पहले 2.20 फीसदी उछलकर 1,764 रुपये पर बंद हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।