इंफोसिस के सीईओ पारेख यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में शामिल

इंफोसिस के सीईओ पारेख यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
इंफोसिस के सीईओ पारेख यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में शामिल


वाशिंगटन/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के निदेशक मंडल में सदस्य के तौर पर शामिल हो गए हैं।

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं सीईओ मुकेश अघी ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि सलिल पारेख का हाल ही में यूएसआईएसपीएफ बोर्ड में शामिल होना अमेरिका में भारतीय आईटी दिग्गजों की वर्षों की सफलता की गाथा को उजागर करता है। इंफोसिस का भारत में एक बड़ा नाम है।

आईटी सेवाएं अमेरिका में भारत के सबसे बड़े निर्यातों में से एक हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख का आईटी सेवा उद्योग में करीब तीन दशकों का अनुभव है। गौरतलब है कि इंफोसिस लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story