उद्योगपतियों ने ममता सरकार की उद्योग नीति की सराहना की

उद्योगपतियों ने ममता सरकार की उद्योग नीति की सराहना की
WhatsApp Channel Join Now


उद्योगपतियों ने ममता सरकार की उद्योग नीति की सराहना की


कोलकाता, 21 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के सातवें संस्करण की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। उन्होंने यह भी बताया है कि औद्योगिक समूह ने पिछले बंगाल में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के माहौल की भी सराहना की है।

उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास को गति देने में रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन कोलकाता के प्रतिष्ठित कालीघाट मंदिर के ''असली गौरव'' की बहाली के लिए उसके नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार का काम करेगा।

देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आईटी उद्योगों के विस्तार के लिए सही नीतिगत माहौल प्रदान करता है।

वहीं आरपीजी समूह के संजीव गोयनका ने कहा कि उनकी कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेना त्वरित और कुशल रहा है। इसके अलावा धीमे चलो, हड़ताल और अशांति का दौर भी बीत चुका है। मुख्यमंत्री काम चाहती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story