अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी इंडिगो
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली इंडिगो एयरलाइन 30 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। इंडिगो की वाणिज्यिक सेवाएं 06 जनवरी से शुरू होगी।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इंडिगो 30 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। इंडिगो की यह उड़ान राजधानी दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी। इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी। इसके साथ अयोध्या इंडिगो का 86वां घरेलू गंतव्य होगा।
इंडिगो के मुताबिक कंपनी छह जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक विमानों का परिचालन शुरू करेगी। इसके बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि नई दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।