इंडिगो एयरलाइन ने टिकट पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद किया

इंडिगो एयरलाइन ने टिकट पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद किया
WhatsApp Channel Join Now


इंडिगो एयरलाइन ने टिकट पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद किया


नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिगो ने एविएशन टर्बाइन फ़्यूल (एटीएफ) की कीमत में कमी के बाद ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने का ऐलान किया है। एयरलाइन के इस कदम से टिकट के पैसे कम होने और हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीदें बढ़ी है।

कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इंडिगो ने 4 जनवरी, 2024 से टिकट पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद कर दिया है। एयरलाइन के मुताबिक हाल ही में एटीएफ के दाम में कमी के कारण ईंधन शुल्क को वापस ले लिया गया है। टिकट पर यह ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था।

इंडिगो ने कहा है कि एटीएफ की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। इसलिए हम कीमतों या बाजार की स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराये और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि एयरलाइन ने अक्टूबर, 2023 की शुरुआत में एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के बाद ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story