भारतीय रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 83.72 रुपये प्रति डॉलर पर

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 83.72 रुपये प्रति डॉलर पर


मुंबई/नई दिल्‍ली, 31 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मुद्रा रुपये में कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 83.72 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा रुपया पिछले दिन के अपने बंद भाव से एक पैसे अधिक पर खुला। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 83.75 रुपये प्रति डॉलर तक फिसला, लेकिन कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की उछाल के साथ यह 83.72 (अनंतिम) पर बंद होने में कामयाब रहा।

उधर, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की भारी निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में रातों-रात आए उछाल ने रुपये पर दबाव बढ़ा दिया था। लेकिन, घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से मिले समर्थन को आयातकों की डॉलर मांग ने इसको बेअसर कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.73 पर स्थिर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story