चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में रेलवे ने लगभग 75 प्रतिशत रिकॉर्ड-उच्च पूंजीगत व्यय का उपयोग किया

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में रेलवे ने लगभग 75 प्रतिशत रिकॉर्ड-उच्च पूंजीगत व्यय का उपयोग किया
WhatsApp Channel Join Now
चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में रेलवे ने लगभग 75 प्रतिशत रिकॉर्ड-उच्च पूंजीगत व्यय का उपयोग किया


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में दिसंबर 2023 तक लगभग 75 प्रतिशत पूंजीगत व्यय का उपयोग किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2023 तक कुल 1,95,929.97 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है, जो इस वित्तीय वर्ष के दौरान रेलवे के कुल पूंजीगत व्यय (2.62 लाख करोड़ रुपये) का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा है।

भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2022 में इसी अवधि के दौरान 1,46,248.73 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया था। इस वर्ष, पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 33 प्रतिशत अधिक है।

यह निवेश विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं जैसे नई लाइनें बनाने, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाता है। रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा संबंधी सुविधाओं की बढ़ोतरी करने में अत्यधिक राशि का निवेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story