इंडियन फॉस्‍फेट का आईपीओ 26 अगस्‍त को खुलेगा, प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर

WhatsApp Channel Join Now
इंडियन फॉस्‍फेट का आईपीओ 26 अगस्‍त को खुलेगा, प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर


नई दिल्ली/उदयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। इंडियन फॉस्‍फेट लिमिटेड का आरंभि‍क सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 अगस्त, 2024 को निवेश के लिए खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडियन फॉस्‍फेट लिमिटेड की योजना इसके जरिए 67.36 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 26 अगस्त, 2024 को 2024 को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी के मुताबिक इस आईपीओ का मूल्‍य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेश के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 1,200 शेयर तय है। वहीं, खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,18,800 रुपये का निवेश करना होगा, जबकि एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी राशि 2,37,600 रुपये है।

इंडियन फॉस्‍फेट लिमिटेड की योजना इस आईपीओ से मिलने वाली इनकम का इस्तेमाल तमिलनाडु के कुड्डालोर ज़िले में SIPCOT औद्योगिक पार्क में सल्‍फ्यूरिक एसिड, LABSA 90 फीसदी और मैग्नीशियम सल्‍फेट के लिए एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करना है। वहीं, कंपनी शुद्ध आय का कुछ हिस्सा कार्यशील पूंजी की ज़रूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेगी। इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड का आईपीओ एनएसई और एसएमई पर सूचीबद्ध होगा।

उल्‍लेखनीय है कि इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी। पिछले कुछ साल में कंपनी ने लीनियर अल्काइलबेन्जीन सल्फोनिक एसिड (LABSA 90 फीसदी) बनाने में एक्सपर्टिज हासिल की है। ये एक एनायनिक सर्फेक्टेंट है। इसका इस्तेमाल सभी तरह के डिटर्जेंट पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और लिक्विड डिटर्जेंट बनाने के लिए किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story