इंडियन ऑयल को तीसरी तिमाही में 8,063 करोड़ का मुनाफा

इंडियन ऑयल को तीसरी तिमाही में 8,063 करोड़ का मुनाफा
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन ऑयल को तीसरी तिमाही में 8,063 करोड़ का मुनाफा


नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 8,063.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 448.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईओसी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 8,063.39 करोड़ रुपये रहा है। आईओसी के लाभ में वृद्धि की वजह विपणन मार्जिन बढ़ना है। दरअसल कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के कीमतों की समीक्षा नहीं होने से विपणन मार्जिन बढ़ा है। पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से आईओसी कंपनी की कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 11,428.88 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कर पूर्व आय 1,541.95 करोड़ रुपये थी। आईओसी अपनी रिफाइनरियों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के लिए आयातित कच्चे तेल का उपयोग करती है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में आईओसी का शुद्ध लाभ 34,781.15 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,816.87 करोड़ का नुकसान हुआ था। आईओसी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुछ घटकर 2.23 लाख करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.28 लाख करोड़ रुपये थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story