2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: एसएंडपी

2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: एसएंडपी
WhatsApp Channel Join Now


2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: एसएंडपी


-वित्त वर्ष 2026-27 में जीडीपी वृद्धि दर 7 फीसदी तक पहुंचने का जताया अनुमान

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2026-27 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान भी जताया है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी अपने ताजा अनुमान में कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष 2024-25 में 6.9 फीसदी पर पहुंचने से पूर्व चालू वित्त 2023-24 में 6.4 फीसदी बनी रहेगी। एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 में यह सात फीसदी पर पहुंच जाएगी।

इससे पहले एसएंडपी ने अपने ‘ग्लोबल क्रेडिट आउटलुक 2024’ में 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.4 फीसदी जीडीपी वृद्धि अनुमान जताया था जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7.2 फीसदी रही थी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2026-27 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी तक पहुंचते हुए देख रहे हैं। एसएंडपी ने कहा कि भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। एजेंसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह अगले तीन वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत वर्तमान में अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story