विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर उछलकर 606.859 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ हे। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 2.816 अरब डॉलर उछलकर 606.859 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.107 अरब डॉलर बढ़कर 604.042 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 8 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606.859 अरब डॉलर रहा है। आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.1 अरब बढ़कर 536.7 अरब डॉलर हो गई है। हांलाकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 19.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.13 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 6.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.188 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.842 अरब डॉलर रह गया।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।