भारत ने ब्राजील के उद्योगों को आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने ब्राजील के उद्योगों को अपनी बढ़ती आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण ब्राज़ील के साथ आर्थिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए दिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
वाणिज्य मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने ब्राजील के उद्योगों को बढ़ती आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। भारत-ब्राजील व्यापार निगरानी तंत्र (टीएमएम) की छठी बैठक के लिए ब्राजील के चार दिवसीय दौरे पर रहे वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
मंत्रालय के मुताबिक दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित मामलों पर व्यापक चर्चा की और इसे बढ़ाने के लिए एक खाका भी तैयार किया। बर्थवाल एक से चार अक्टूबर तक ब्राजील यात्रा पर थे। उनके साथ 20 व्यापारिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। इस दौरान वाणिज्य सचिव ने भारत में निवेश करने वाली ब्राजील की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठके कीं। उन्होंने व्यापार और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल में भारत-ब्राजील का द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।