इंडिया एक्सिम बैंक सीईओ ने सीतारमण को सौंपा 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक

WhatsApp Channel Join Now
इंडिया एक्सिम बैंक सीईओ ने सीतारमण को सौंपा 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक


नई दिल्‍ली, 10 जुलाई (हि.स.)। सावर्जनिक क्षेत्र के इंडिया एक्सिम बैंक ने बुधवार को केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है।

वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि निर्मला सीतारमण ने इंडिया एक्सिम बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्षा बंगारी से वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

उल्‍लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र का एक्जिम बैंक भारतीय निर्यातकों और आयातकों को वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला मुहैया करता है। इसे देश में भारतीय निर्यात-आयात बैंक के तौर पर 1982 में स्थापित किया गया था।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story