अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा- भारत और अमेरिका सबसे करीबी भागीदार

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा- भारत और अमेरिका सबसे करीबी भागीदार


गांधीनगर/नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया में सबसे करीबी भागीदारों में से है। उन्होंने कहा कि उनका देश जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत के नेतृत्व की सराहना करता है।

येलेन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की गांधीनगर में चल रही तीसरी बैठक के तहत भारत-अमेरिका वार्ता से पहले यहां जारी संयुक्त मीडिया संबोधन के दौरान यह बात कही। येलेन ने कहा कि हम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे करीबी साझेदारों में से हैं।

येलेन ने कहा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन और महामारी जैसी बड़ी चुनौतियों के बीच प्रगति के लिए जी-20 की ओर देख रही है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जी-20 में आपसी सहयोग से आगे हम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को काफी महत्व देते है, जो आने वाले साल में और बढ़ेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात से दोनों देशों के बीच भागीदारी और मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की बैठक से दोनों देशों की भागीदारी और मजबूत और गतिशील हुई है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा से सहयोग के नए रास्ते खुले हैं। इससे हमारी भागीदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story