आय कर से संबंधित पुस्तक इनकम टैक्स प्लीडिंग एंड प्रैक्टिस का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
आय कर से संबंधित पुस्तक इनकम टैक्स प्लीडिंग एंड प्रैक्टिस का विमोचन


कोलकाता, 8 जनवरी (हि.स.)। विख्यात आयकर सलाहकार एडवोकेट नारायण जैन और सीए दिलीप लोयाल्का द्वारा लिखी गई किताब इनकम टैक्स प्लीडिंग एंड प्रैक्टिस का विमोचन गुरुवार को किया गया। कोलकाता स्थित आयकर भवन में पश्चिम बंगाल और सिक्किम की मुख्य आयकर आयुक्त सुरभि वर्मा गर्ग ने पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान सहायक लेखक सीए श्रेया लोयाल्का भी मौजूद थीं ।

नारायण जैन ने बताया कि इस किताब में उन विभिन्न धाराओं का विवरण है जिनके तहत विभाग नोटिस जारी कर सकता है और करदाताओं को वैसे नोटिस का कैसे जवाब देना चाहिए। जैन ने कहा कि नई आयकर अधिनियम, 2025 की संबंधित धाराओं को किताब में शामिल किया गया है।

मुख्य आयकर आयुक्त सुरभि वर्मा गर्ग ने लोगों को आयकर अधिनियम, 2025 के प्रावधानों से परिचित कराने के लिए आउटरीच कार्यक्रम की सफलता के लिए जैन और लोयाल्का से सहयोग मांगा।

उल्लेखनीय है कि, बुक कॉर्पोरेशन द्वारा प्रकाशित यह किताब पूरे भारत में उपलब्ध है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप

Share this story