जबलपुर : पश्चिममध्य रेलवे में कोयला 90 प्रतिशत एवं क्लिंकर में 40 प्रतिशत से अधिक हुआ माल लदान

जबलपुर : पश्चिममध्य रेलवे में कोयला 90 प्रतिशत एवं क्लिंकर में 40 प्रतिशत से अधिक हुआ माल लदान
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : पश्चिममध्य रेलवे में कोयला 90 प्रतिशत एवं क्लिंकर में 40 प्रतिशत से अधिक हुआ माल लदान


जबलपुर : पश्चिममध्य रेलवे में कोयला 90 प्रतिशत एवं क्लिंकर में 40 प्रतिशत से अधिक हुआ माल लदान


जबलपुर , 17 मई (हि.स.)। पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में गुड्स ट्रैफिक में 04.51 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और राजस्व 454 करोड़ 18 लाख रूपये अर्जित किया है। अप्रैल माह में मण्डल वाइस फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व अर्जित किया जो इस प्रकार है। जबलपुर मण्डल ने माल लदान में 3.30 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और रेल राजस्व 294 करोड़ 10 लाख रूपये अर्जित किया है। भोपाल मण्डल ने माल लदान में 0.56 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और रेल राजस्व 67 करोड़ 91 लाख रूपये अर्जित किया है। कोटा मण्डल ने माल लदान में 0.65 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और रेल राजस्व 92 करोड़ 17 लाख रूपये अर्जित किया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल पर गुड्स लोडिंग में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 10 सामग्रियों का लदान किया जाता है, जिसमें 28 प्रतिशत सीमेंट, 19 प्रतिशत कोयला, 13 प्रतिशत क्लिंकर, 13 प्रतिशत खाद्यान्न, 10 प्रतिशत खाद, 05 प्रतिशत आयरन ओर तथा 02 प्रतिशत कन्टेनर है, जो कि माल यातायात का कुल 90 प्रतिशत होता है। पमरे पर माल लदान के लिए 120 से भी अधिक गुड्स शेड एवं साइडिंग्स हैं। पश्चिम मध्य रेल ने अप्रैल माह से कुछ कमोडिटी लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन किया, जो इस प्रकार है। कोल लोडिंग में 1.01 मिलियन टन का माल लदान और पिछले वर्ष 0.52 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 92 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई।

क्लिंकर लोडिंग में 0.72 मिलियन टन का माल लदान और पिछले वर्ष 0.50 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई। पीओएल ट्रैफिक (पेट्रोलियम, ऑइल एंड लुब्रीकेंट) में 0.08 मिलियन टन का माल लदान कर पिछले वर्ष 0.06 मिलियन टन माल लादान की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात में फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ओर आगे भी जारी रखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story