आईजीएल ने पीएनजी के दाम 0.70 पैसे प्रति यूनिट घटाए, नई दरें 01 जनवरी से प्रभावी

WhatsApp Channel Join Now
आईजीएल ने पीएनजी के दाम 0.70 पैसे प्रति यूनिट घटाए, नई दरें 01 जनवरी से प्रभावी


आईजीएल ने पीएनजी के दाम 0.70 पैसे प्रति यूनिट घटाए, नई दरें 01 जनवरी से प्रभावी


नई दिल्‍ली, 31 दिसंबर (हि.स)। नए साल की पूर्व संध्‍या पर लोगों के लिए राहत देने वाली खबर आई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में पाइप के जरिए घरों में जाने वाली रसोई गैस पीएनजी के दाम में 0.70 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर की कटौती की है। नई दरें एक जनवरी, 2026 से होगा लागू।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बुधवार को एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम में दिल्ली-एनसीआर में 70 पैसे प्रति घन मीटर की कटौती की गई है, एक जनवरी, 2026 से नई दिल्‍ली में इसकी कीमत 47.89 प्रति क्यूबिक मीटर होगी।

कंपनी ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 47.89 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर, गुरुग्राम में 46.70 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 47.76 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर होगी। कंपनी ने कहा कि आईजीएल 2026 में कदम रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा को सुलभ और किफायती बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story